सुशासन तिहार के माध्यम से साय सरकार लोगों की तकलीफ दूर करेगी : उप-मुख्यमंत्री साव
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

रायपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने मंगलवार को रायपुर आवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, साय सरकार आज से प्रदेशभर में सुशासन तिहार मना रही है। जन सरोकार का यह बड़ा उदाहरण है। सरकार इसके माध्यम से जनता तक जाएगी, और उनकी समस्याओं का समाधान करेगी। तीन चरणों में यह आयोजन किया गया है। 31 मई को इसका समापन होगा।
साव ने कहा कि, सुशासन तिहार से नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों की जमीनी हकीकत जानने को मिलेगी। वहीं इससे सरकारी योजनाएं बनाने में भी मदद मिलेगी। साय सरकार का यह सुशासन तिहार एक बड़ा अभियान है। हम सब इसमें सहभागी बनने जा रहे हैं।
साव ने कहा कि, भाजपा संगठन की नियमित बैठक होती है। हमारे राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन का प्रवास होगा। वे पार्टी की बैठक लेकर कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। इसी संदर्भ में कल अलग अलग वर्ग की बैठक है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर