जेडीए ने 38 बीघा भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर

जयपुर, 9 नवंबर (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को 38 बीघा भूमि में बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा बीलवा में रिंग रोड की 30 मीटर सर्विस रोड को अतिक्रमण मुक्त करवाया।

प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा जोन-14 में अवस्थित ग्राम मानपुरा टीलावाला करीब 20 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, गांव चारणवाला में करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर बालाजी एन्कलेव द्वितीय' के नाम से और गांव गणेशपुरा में करीब 8 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, प्लॉटों के लिए सीमेन्ट के ब्लॉक की बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। जोन-14 में स्थित ग्राम बीलवा कलां में रिंग रोडड की 30 मीटर सर्विस रोड सीमा पर करीब 27×105 फीट लम्बाई में अतिक्रमण कर सीमेन्ट के पिल्लर गाड़कर, तारबंदी कर अवरुद्ध की गई सड़क सीमा को मुक्त करवाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर