सोनीपत में उपायुक्त व डीसीपी ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

-गोहाना कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय

में दीवारों पर लगे तारों की चोरी की एफआईआर करवाने के दिए निर्देश

-सोनीपत में नकल मुक्त परीक्षा सुनिश्चित

करने के कडे़ प्रबंध

सोनीपत, 4 मार्च (हि.स.)। हरियाणा

विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को पूर्णत: नकल रहित बनाने के लिए जिला प्रशासन

ने सख्त कदम उठाए हैं। मंगलवार को 12वीं कक्षा की फिजिक्स और अर्थशास्त्र परीक्षा के

दौरान उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बरोदा, बनवासा और गोहाना शहर के परीक्षा केंद्रों

का निरीक्षण किया। डीसीपी रविंद्र तोमर उनके साथ रहे और सुरक्षा व्यवस्था की जांच की।

उपायुक्त

ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण और नकल मुक्त माहौल में संपन्न

होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति नकल करने या कराने में संलिप्त

पाया गया, तो उसके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्रों

पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, और प्रशासन इस दिशा में पूरी गंभीरता से कार्य

कर रहा है।

डॉ.

मनोज कुमार ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों की बाउंड्री

पर कटीले तार और खिड़कियों पर लोहे की जाली लगवाई जाए, ताकि किसी भी तरह की पर्ची अंदर

न आ सके। उन्होंने बनवासा गांव में तैनात चौकीदारों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी

ईमानदारी से निभाएं। गोहाना स्थित कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण के

दौरान पता चला कि बाउंड्री पर लगे कटीले तार चोरी हो गए हैं। उपायुक्त ने एफआईआर दर्ज

कराने और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के निर्देश दिए। स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाने

के आदेश दिए। जिले के सभी एसडीएम को परीक्षा केंद्रों की निगरानी के निर्देश दिए गए

हैं। फ्लाइंग स्क्वायड की टीमें भी पूरी सक्रियता से काम कर रही हैं और किसी भी अनियमितता

पर तुरंत कार्रवाई के लिए तैयार हैं। डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि विद्यार्थी अपनी मेहनत

और ईमानदारी से परीक्षा दें। परीक्षा मेहनत और योग्यता का आंकलन है, जिसमें अनुचित

गतिविधियों की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

उपायुक्त

ने बनवासा गांव स्थित पीएचसी का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने हाजिरी रजिस्टर, दवाई

स्टॉक रजिस्टर और ओपीडी रजिस्टर की जांच की। उन्होंने मरीजों को बेहतर इलाज और दवाई

उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए, अन्यथा लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर