सीसी रोड के काम की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं

अतिरिक्त मनपा आयुक्त का निर्देश

मुंबई. 5 मार्च (हि.सं.)। मुंबई को गड्ढामुक्त बनाने के लिए शहर व उपनगरों में सड़कों के सीमेंट कांक्रीटीकरण का काम किया जा रहा है। दो चरणों में किए जाने वाले इस कार्य को तीव्र गति से पूरा करने का निर्देश अतिरिक्त मनपा आयुक्त (परियोजना) अभिजीत बांगर ने दिया है। उन्होंने चेताया है कि किसी भी स्थिति में काम की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

अतिरिक्त मनपा आयुक्त बांगर और आईआईटी पवई के उप निदेशक व प्रोफेसर केवी कृष्ण राव ने दक्षिण मुंबई के हुतात्मा चौक में चल रहे कामों का निरीक्षण किया। काम की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। बांगर ने बताया कि सीसी रोड कार्यस्थल पर सूचना बोर्ड प्रदर्शित किया गया है। पहली बार 'क्यूआर कोड' स्कैन करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। मोबाइल फोन से 'क्यूआर कोड' को स्कैन करके लोग आसानी से कार्य के विषय में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। नागरिक कार्य की प्रारंभ तारीख, कार्य की समाप्ति, कार्य की अवधि, सड़क की लंबाई- चौड़ाई आदि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पहल को अन्य विकास कार्य स्थलों पर भी लागू किया जाएगा। विशेषज्ञों की उपस्थिति में 13 मार्च को आईआईटी पवई के सभागार में एक विचार-मंथन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

मुंबई शहर व उपनगरों की सभी सड़कों का सीमेंट कांक्रीटीकरण किया जा रहा है। पहले चरण में 324 किलोमीटर (698 सड़कें) और दूसरे चरण में 377 किलोमीटर (1420 सड़कें) सहित कुल 701 किलोमीटर सड़कों के काम का कार्य आदेश जारी किए गए हैं। इसमें मुंबई शहर की कुल 503 सड़कें शामिल हैं। इन कार्यों की गुणवत्ता परख का जिम्मा आईआईटी पवई को सौंपा गया है। आईआईटी के उप निदेशक राव ने निरीक्षण के दौरान तकनीकी मामलों पर अहम सुझाव दिए। ठेकेदारों ने ठाणे के तुर्भे और वडाला में 'रेडी मिक्स कंक्रीट प्लांट' स्थापित किया है। वहां से तैयार मिश्रित कंक्रीट को परियोजना स्थल पर लाया जाता है। जब एक ही वाहन से लाए गए सीमेंट मिश्रण को अलग-अलग स्थानों पर डाला जाता है, तो गुणवत्ता निरीक्षण के दौरान उसमें होने वाले अंतर की बारीकियों को राव ने समझाया। उन्होंने कहा कि 'फुटपाथ गुणवत्ता कंक्रीट' (पीक्यूसी) लगाने से पहले, सड़क की सतह उबड़-खाबड़ नहीं होनी चाहिए, यह जितनी समतल होगी, उतना ही बेहतर होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर