डीसी कठुआ ने सीमावर्ती क्षेत्रों का किया दौरा, हेल्पलाइन नंबर 01922-238796 जारी, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की
- Neha Gupta
- May 07, 2025


कठुआ 07 मई । आॅपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए कठुआ जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से 24/7 हेल्पलाइन नंबर 01922-238796 जारी किया गया हैं। जिसमें लोग आपातकालीन समय मदद के लिए इस नंबर पर फोन कर सकते हैं।
डीसी कठुआ राकेश मिन्हास ने कठुआ के सीमावर्ती क्षेत्रों का भी दौरा किया और लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। वहीं लोगों को अब सुरक्षित जगहों पर भी स्थानांतरित किया जा रहा है, लेकिन सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के हौसले बुलंद हैं, उन्होंने गांव ना छोड़ने की ठान रखी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पाकिस्तान का मुकाबला करेंगे। वहीं डीसी कठुआ ने सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों से अपील की कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल करें। वहीं हीरानगर क्षेत्र के विधायक विजय शर्मा ने भी स्थानीय लोगों से बातचीत की और उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। फिलहाल कठुआ जिले में अभी तक स्थिति शांतिपूर्वक है। वहीं जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद कर दिए हैं।
---------------