
रामगढ़, 2 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ जिले में स्कूल को भी चोर अपना निशाना बना रहे हैं। मामले में स्कूल की प्रधानाध्यापिका अरुणा कुमारी ने बुधवार को रामगढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत जारा टोला में स्थित प्राथमिकी उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईद और सरहुल पर्व को लेकर 31 मार्च और दो अप्रैल तक बंद है। इसकी सूचना स्कूल के एक छात्रा ने बुधवार को 12 बजे दी। सूचना पाकर जब स्कूल पहुंची तो देखा कि किचन का शेड का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे तीन बोरा चावल, एक पंखा, स्टील की थाली 40 पीस, स्पोर्ट्स का सामान और स्कूल बैग एक बंडल गायब है। इसके बाद मैं रसोईया को बुलवाई और पूछताछ की लेकिन चोरी का कुछ भी पता नहीं चल पाया। उन्होंने पुलिस से इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश