प्रदूषण की शिकायत के लिए झज्जर जिला प्रशासन ने जारी किए फोन नंबर

झज्जर, 21 नवंबर (हि.स.)। उद्योग नगरी बहादुरगढ़ समेत संपूर्ण झज्जर जिले में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रैप-4 (ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान) की पाबंदियां को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। ग्रैप-4 के तहत प्रतिबंधित गतिविधियों की शिकायत हेतु जिला प्रशासन ने मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए हैं। इन पर नागरिक प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों की सूचना दे सकते हैं। सॉलिड वेस्ट, डंपिंग, कचरा में आग लगाने आदि की शिकायत के लिए मोबाइल फोन नंबर 9306310046 जारी किया गया है। इसके अलावा समीर पोर्टल पर भी शिकायत की जा सकती है। धूल कणों से होने वाले प्रदूषण की शिकायत के लिए 8059123768 नंबर सार्वजनिक किया गया है।

इसके अलावा आरओ प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा मोबाइल नंबर 90505-35405 और 99910-19568 जारी किया गया है। इस नंबर पर भी जिला वासी फोन या व्हाट्सएप कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा डीसी झज्जर के ट्विटर हैंडल (@dcjhajjarDc) पर भी प्रदूषण से संबंधित सूचना या फोटो को टैग किया जा सकता है। शिकायत प्राप्त होते ही प्रदूषण से संबंधित छोटी शिकायतों पर तीन घंटे में तथा बड़े मामलों में छह घंटे के अंदर एक्शन टेकन रिपोर्ट देने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों को सफल बनाने के लिए जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सभी विभागों को ग्रैप-4 के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों से अपील है कि लोग पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं और किसी भी प्रदूषण से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना प्रशासन द्वारा सार्वजनिक किए गए नंबरों पर तुरंत दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर