बिरहोर टोला में डीसी ने किया गर्म कंबल और सामग्रियों का वितरण
- Admin Admin
- Jan 13, 2025
रामगढ़, 13 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने सोमवार की शाम गोला प्रखंड का दौरा किया। डीसी साडम पंचायत अंतर्गत मसरीडीह पहुंचे। इस दाैरान उन्होंने बिरहोर टोला में समूह के लोगों के लिए आधार पंजीकरण, जन्म प्रमाण पत्र, ओल्ड एज पेंशन, राशन कार्ड एवं मंईयां सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं से संबंधित शिविर का निरीक्षण किया। यहां समूह के लोगों के बीच गर्म कंबल, धोती, साड़ी, चावल, बच्चों के लिए नोटबुक, पेन, चॉकलेट, मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में चूड़ा तिलकुट एवं गुड़़ सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया।
मौके पर उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को समूह के लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभवांवित करने एवं क्षेत्र से संबंधित विकास कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश