मतदान केंद्रों के जिओ फेंसिंग को लेकर डीसी ने की बैठक

रामगढ़, 16 जून (हि.स.)। मतदान केंद्रों के जिओ फेंसिंग को लेकर सोमवार को जिला समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी को मतदान केंद्रों का जिओ फेंसिंग के

के लिए किये गये कार्यों की जानकारी दी।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने सभी को बैठक के दौरान बताई जाने वाली बातों को ध्यानपूर्वक सुनने एवं किए जाने वाले कार्यों को अच्छी तरह समझ लेने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने किसी प्रकार की कोई दुविधा होने पर त्वरित उसे अधिकारियों से समन्वय कर दूर कर लेने का निर्देश दिया।

बैठक में ये थे उपस्थित

बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रामगढ़, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बड़कागांव, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, बीएलओ सुपरवाइजर्स, कंप्यूटर ऑपरेटरों सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर