गेहूं के धीमे उठान पर खरीद एजेंसियों को डीसी ने लगाई फटकार

झज्जर, 8 अप्रैल (हि.स.)। डीसी प्रदीप दहिया ने मंगलवार को लघु सचिवालय में प्रशासनिक, संबंधित विभागीय अधिकारियों और खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ खरीद प्रक्रिया की समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएफएससी ने सोमवार शाम तक की गई खरीद से संबंधित रिकॉर्ड प्रस्तुत किया। डीसी ने खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदे गए अनाज के उठान कार्य की धीमी गति होने पर कड़ी फटकार लगाई।

उन्होंने कहा कि उठान प्रक्रिया में तेजी लाएं, भंडारण के लिए पूरी व्यवस्था करें। ताकि गाड़ी को गोदामों में तुरंत खाली किया जा सके। इस कार्य में कोताही और लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में डीएफएससी अशोक शर्मा ने बताया कि अब तक जिले में कुल 15 हजार 684 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है, जबकि 23 हजार 043 मीट्रिक टन सरसों की आवक दर्ज की गई है। इसमें से 9865 मीट्रिक टन सरसों की लिफ्टिंग पूरी हो चुकी है। गेहूं की जिले में 26 हजार 330 मीट्रिक टन आवक और 5 हजार 443 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। जबकि खरीदे हुए गेहूं का उठान शुरू नहीं हुआ है। डीसी ने कहा कि खरीदे गए गेहूं का उठान आज से ही शुरू करें।

डीसी ने खरीद एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों को समय पर भुगतान किया जाए। लिफ्टिंग कार्य में तेजी लाई जाए ताकि मंडियों में जगह की कमी न हो और अनाज की आवक बाधित न हो। खरीद एजेंसियों द्वारा स्टोरेज व्यवस्था को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया जाए, जिससे खरीदी गई सरसों का सुरक्षित भंडारण किया जा सके।

डीसी ने किसानों से आह्वान किया वे अपने फसल उत्पाद को तय मानकों के अनुसार सुखाकर ही मंडियों में लेकर आएं, ताकि उनकी उपज बिना किसी रुकावट के खरीदी जा सके। बैठक में एसडीएम रवींद्र यादव, एसडीएम नसीब कुमार, डीएफएससी अशोक कुमार सहित खरीद एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर