फरीदकोट में अवैध नशा मुक्ति केंद्र सील:पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की रेड, कार्रवाई से पहले मालिक फरार
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

पंजाब के फरीदकोट में जिला पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए वीरवार (17 अप्रैल) एक अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर रेड की। भाणा गांव में टीम द्वारा छापेमारी से पहले ही केंद्र के संचालक और इलाज के लिए दाखिल लोग फरार होने में कामयाब हो गए। टीम ने केंद्र की जांच के बाद इसे सील करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार उक्त केंद्र की सूचना के बाद डीएसपी त्रिलोचन सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। साथ ही फरीदकोट जिले में चल रहे अनाधिकृत नशा मुक्ति केंद्रों की जांच के लिए गठित टीम के सदस्य एसएमओ डॉ. परमजीत सिंह बराड़, ड्यूटी मजिस्ट्रेट कम नायब तहसीलदार हर्षवीर गोयल, मनोचिकित्सक डॉ. कपिल शर्मा समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा केंद्र की जांच के दौरान पता चला कि यह केंद्र फ्री टू फ्लाई नामक संस्था द्वारा चलाया जा रहा था, जिसे मुक्तसर निवासी एक व्यक्ति बिना किसी लाइसेंस के चला रहा था। ड्यूटी मजिस्ट्रेट हर्षवीर गोयल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्र को सील करवा दिया। इससे पहले भी फरीदकोट जिले में 4 अवैध केंद्र पकड़े जा चुके है। केंद्र से डोप किट समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त- एसएमओ एसएमओ डॉ. परमजीत सिंह बराड़ ने बताया कि चेकिंग के दौरान उन्हें यहां से डोप टेस्ट किट समेत कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। अवैध रूप से चल रहे इस नशा मुक्ति केंद्र को सील कर दिया गया है और जांच करते हुए प्रशासन को रिपोर्ट दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर करेंगे कानूनी कार्रवाई- डीएसपी डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि इस केंद्र में करीब 40 लोगों को रखने की व्यवस्था नजर आई पर यहां से कोई नहीं मिला। अब इस मामले स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र संचालकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।