रामगढ़ में 10.8 लाख लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा : डीसी
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/329d6fd460d645cb142b0089949b9a28_1682188984.jpg)
रामगढ़, 10 फ़रवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अंतर्गत फ़ाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत सोमवार को डीसी चंदन कुमार ने की। मौके पर डीसी चंदन कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ फाइलेरिया रोधी दवाइयां खाई। सिविल सर्जन ने उपायुक्त को 10 से 25 फरवरी तक शत प्रतिशत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाइयां खिलाने के लिए तैयार माइक्रो प्लान की जानकारी दी। वहीं लोगों को फाइलेरिया रोग एवं इससे बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान जिला वीबीडी पदाधिकारी रामगढ़ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि डीईसी एवं एल्बेन्डाजोल ये दोनों दवाइयां बिलकुल सुरक्षित है। मात्र संक्रमित व्यक्तियों में ही मामूली प्रतिकूल प्रभाव जैसे कि बुखार, चक्कर, उल्टी, सरदर्द इत्यादि हो सकते हैं। जो कि मुख्यत: फाइलेरिया के परजीवी के मरने की वजह से दिखाई देते हैं। यह 24 से 48 घंटे के बीच बीना किसी उपचार के ठीक हो जाता है। रामगढ़ जिलान्तर्गत सभी लक्षित 1082581 जनसमुदाय को फाईलेरिया रोधी दवा (डीईसी एवं एल्बेन्डाजोल) की एकल खुराक को खिलाई जानी है। दो साल से छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अत्यंत बीमार व्यक्ति को इन दवाओं का सेवन नहीं करने की बात कही गई। उन्होंने बताया कि डीईसी एवं एल्बेन्डाजोल दवाइयों के सेवन से फाइलेरिया जैसी बीमारी का बचाव एवं रोकथाम सम्भव है।
कार्यक्रम में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ० स्वराज, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ० तुलिका रानी सहित कई अन्य शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश