यातायात माह का समापन : एसएसपी ने कहा-नियम पालन को बनाएं आदत
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
मीरजापुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। मीरजापुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पुलिस लाइन स्थित मां विंध्यवासिनी सभागार में सोमवार को यातायात माह का समापन किया। इस अवसर पर यातायात जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिस अधिकारियों, कर्मचारी , छात्र-छात्राओं व शिक्षकाें को प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
एसएसपी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि यह व्यक्ति के नैतिक आचरण व व्यक्तित्व का हिस्सा होना चाहिए। माह के दौरान विविध कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटकों व रैलियों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया था। एसएसपी ने बताया जानबूझकर नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



