सोनीपत: दफ्तरों की स्वच्छता और सेवा गुणवत्ता पर उपायुक्त हुए सख्त
- Admin Admin
- Jul 18, 2025

सोनीपत, 18 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त सुशील सारवान ने शुक्रवार
को लघु सचिवालय स्थित सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई और प्रशासनिक कार्यप्रणाली
की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश
दिए कि कार्यालय परिसरों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। यदि किसी कार्यालय
में सफाई व्यवस्था लचर पाई गई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि कार्यालयों
में साफ-सफाई के साथ-साथ सभी अभिलेख व्यवस्थित व अद्यतन होने चाहिए ताकि आवश्यकतानुसार
त्वरित ढंग से कार्य किया जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की योजनाओं
और सेवाओं का लाभ निर्धारित समय सीमा में पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना प्रशासन की
सांझा जिम्मेदारी है, जिसे पूरी निष्ठा और पारदर्शिता से निभाना सभी अधिकारियों व कर्मचारियों
का कर्तव्य है।
सारवान ने निर्देश दिए कि विभिन्न
शाखाओं में भेजे गए पत्रों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, किसी भी प्रकार की
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुराने रिकार्ड जिनका कंप्यूटराइजेशन हो चुका है,
उन्हें नियमानुसार बाहर निकाला जाए। इसके अलावा, उपायुक्त ने समय पालन पर बल देते हुए
कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे तथा नागरिकों के साथ सौहार्दपूर्ण
व्यवहार करें। उन्होंने शौचालयों की स्थिति भी जांची और आदेश दिया कि उनकी प्रतिदिन
साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि कार्यालय परिसर स्वच्छ और नागरिकों के लिए सुविधाजनक
बना रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना