सोनीपत के समाधान शिविर में उपायुक्त के निर्देश पर वृद्ध की लगी पेंशन
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
सोनीपत, 2 जनवरी (हि.स.)।
उपायुक्त
डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समाधान शिविर में पेंशन से संबंधित शिकायत
लेकर पहुंची सोनीपत निवासी सुदेश दुआ की समस्या का तुरंत समाधान किया। उपायुक्त ने
जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि सुदेश की पेंशन तुरंत बनाई जाए। सुदेश
ने जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री नायब सैनी की इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने
कहा कि समाधान शिविर लोगों की समस्याओं का निवारण एक ही स्थान पर कर रहे हैं।
उपायुक्त
ने बताया कि अब तक आयोजित समाधान शिविरों में 7633 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें
से 6343 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। दूसरी शिकायत में सलीमपुर ट्राली के पंचों
ने बताया कि सरपंच द्वारा पंचायत का रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा। उपायुक्त ने
इस पर संज्ञान लेते हुए डीडीपीओ को निर्देश दिए कि पंचों को रिकॉर्ड तुरंत उपलब्ध करवाया
जाए। शिविर में कुल 04 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 02 का मौके पर समाधान किया
गया, जबकि अन्य 02 शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए जल्द समाधान के निर्देश
दिए गए। इस मौके पर डीसीपी मनवीर सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, नगराधीश रेणुका
नांदल, डीआरओ हरिओम अत्री और डीडीपीओ जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना