रामगढ़ डीसी ने स्ट्रांग रूम का लिया जायजा, मतगणना कक्ष की देखी व्यवस्था

काउंटिंग हाल पहुंचे डीसी चंदन कुमार

रामगढ़, 17 नवंबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। इससे पूर्व 18 नवंबर की शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा और 19 नवंबर को ईवीएम के साथ पोलिंग पार्टियों को बूथ के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इन सभी कार्यों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसके मद्देनजर डीसी चंदन कुमार ने रविवार को रामगढ़ कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम पहुंचे और वहां तैयारियों का जायजा लिया।

23 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए कक्ष भी अभी से ही बनाकर तैयार कर दिए गए हैं। इसका भी निरीक्षण डीसी ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में डिस्पैच सेन्टर, मतगणना केंद्र तथा बज्रगृह लेकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र दीप्ति प्रियंका कुजूर, निर्वाची पदाधिकारी रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अनुराग कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों के साथ संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने महाविद्यालय परिसर में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, पार्किंग व्यवस्था आदि का जायजा लिया। साथ ही तैयारियां पूर्ण करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर