उपायुक्त ने जामन दा डोरा गांव में भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का लिया जायज़ा

सोलन, 23 सितंबर (हि.स.)। उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने मंगलवार को दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बवासनी के जामन दा डोरा गांव में भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों का जायज़ा लिया और पीड़ितों के पुनर्वास के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

मनमोहन शर्मा ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उनके लिए भूमि चिन्हित कर मामला आगामी कार्यवाही के लिए प्रेषित करें ताकि पीड़ितों को शीघ्र भूमि उपलब्ध करवाई जा सके।

उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के कारण जामन दा डोरा गांव में लगभग सात मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे जिसमें चालिस लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को फौरी राहत के तौर पर सहायता राशि, तरपाल व राशन किट उपलब्ध करवाई गई थी।

मनमोहन शर्मा ने सम्बन्धित अधिकारियों को भारी वर्षा के कारण अवरूद्ध हुई सड़कों की स्थाई मुरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त मकानों, पशुशालाओं व अन्य नुकसान का शीघ्र आकलन करने के निर्देश भी दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

   

सम्बंधित खबर