कमिश्नर सचिन मित्तल का मेट्रो स्टेशनों का दौरा,सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने पर जोर

जयपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने शुक्रवार को जयपुर मेट्रो रेल की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान विशेष पुलिस कमिश्नर (ऑपरेशन) राहुल प्रकाश, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (यातायात एवं प्रशासन) योगेश दाधीच, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) राजीव प्रयाग, पुलिस उपायुक्त जयपुर मेट्रो सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

पुलिस कमिश्नर ने मेट्रो रेल के विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षा प्रबंधों की विस्तृत समीक्षा की। अधिकारियों ने मेट्रो स्टेशन छोटी चौपड़ से निरीक्षण प्रारम्भ कर माणक चौक तक सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया। मेट्रो प्रबंधन की ओर से जेएसएमआरसी के निदेशक संचालन करण सिंह मीणा एवं अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा से जुड़े प्रेजेंटेशन देते हुए मेट्रो संचालन की जानकारी साझा की।

पुलिस कमिश्नर ने मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, सीसीटीवी मॉनिटरिंग, पेट्रोलिंग व्यवस्था और आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि यात्री सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी अधिकारी व कर्मचारी सतर्क रहकर जिम्मेदारी निभाएं।

निरीक्षण के दौरान मेट्रो रेल में सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान देते हुए प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर