मीन ने दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का किया उद्घाटन

मीन ने दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इटानगर, 26 जून (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने आज अरुणाचल प्रदेश राज्य विधान सभा (एपीएलए) में दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम का आयोजन अरुणाचल प्रदेश विधान सभा (एपीएलए) द्वारा संसदीय लोकतंत्र अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) और लोकसभा सचिवालय के सहयोग से किया जा रहा है।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायकों के लिए निरंतर सीखने के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि नीति निर्माताओं के रूप में विधायकों को लोगों की बेहतर सेवा करने और राज्य के विकास में योगदान देने के लिए शासन की अपनी समझ को लगातार बढ़ाना चाहिए।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि निर्वाचित प्रतिनिधि ने अपने निर्वाचन क्षेत्र और राज्य दोनों की आकांक्षाओं को लेकर चलते हैं। राज्य में सर्वोच्च कानून बनाने वाली संस्था होने के नाते विधान सभा इन आकांक्षाओं को कार्रवाई योग्य नीतियों में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। रचनात्मक चर्चा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मीन ने कहा कि विधायी प्रक्रिया को मजबूत करने और विधायकों की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए इस तरह के ओरिएंटेशन कार्यक्रम आवश्यक हैं।

राज्य में विधान सभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य होने के नाते उन्होंने विधायकों से विधानसभा के नियमों, प्रक्रियाओं और जिम्मेदारियों से खुद को परिचित करने का आह्वान किया, जिसमें मूल प्रश्नों और निजी सदस्य प्रस्तावों का मसौदा तैयार करना शामिल है।

उपमुख्यमंत्री ने राज्य में लोकतांत्रिक शासन के विकास को बेहतर ढंग से समझने के लिए संस्थान की ऐतिहासिक यात्रा से सीखने का आह्वान किया, जिसकी शुरुआत इसके प्रथम अध्यक्ष नोकमे नमति के योगदान से हुई।

उन्होंने एपीएलए अध्यक्ष टेसम पोंगटे, उपाध्यक्ष कार्दो न्यिग्योर, निदेशक प्राइड और लोकसभा एवं राज्यसभा सचिवालयों के वरिष्ठ अधिकारियों की इस अत्यंत वांछित अभिविन्यास कार्यक्रम के आयोजन के लिए सराहना की।

उन्होंने कहा कि इससे राज्य के विधायकों की कार्यकुशलता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर मंत्री, विधायक, एपीएलए सचिव तादर मीना, निदेशक प्रशांत कुमार मलिक और लोकसभा एवं राज्यसभा सचिवालयों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी

   

सम्बंधित खबर