रामगढ़, 28 नवंबर (हि.स.)। डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की पहल से जिले में दो लाख नागरिकों को सीपीआर और फर्स्ट एड प्रशिक्षण प्रदान करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। आकस्मिक स्वास्थ्य परिस्थितियो जैसे कार्डियक अरेस्ट, चोकिंग, ब्लीडिंग, बर्न, फ्रैक्चर, वज्रपात, डूबना, शॉक, सांप का काटना और विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाओं में लोगों को सक्षम बनाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य था।
उल्लेखनीय है कि इस मेगा अभियान की शुरुआत जून माह से की गई। पहल के प्रथम चरण में पूरे जिले में गहन प्रशिक्षण देकर 3,229 मास्टर ट्रेनरों को तैयार किया गया। ये मास्टर ट्रेनर आगे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को सीपीआर एवं फर्स्ट एड का कौशल सिखाने के लिए तैयार किए गए, जिससे जिले में प्रशिक्षण का व्यापक नेटवर्क तैयार हो सका।
वहीं दूसरे चरण में अभियान को जिले के सभी विद्यालयों, पंचायतों, कारखानों एवं सार्वजनिक स्थलों तक विस्तारित किया गया।
आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम में सीपीआर का दिया गया प्रशिक्षण
आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आयोजित प्रत्येक शिविर में आने वाले नागरिकों को भी सीपीआर और फर्स्ट एड प्रशिक्षण दिया गया।
डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने शुक्रवार को बताया कि यह पहल जिले को सुरक्षित और जागरूक समाज बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि हर नागरिक आकस्मिक स्वास्थ्य स्थिति में दूसरों की मदद करने में सक्षम हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



