सोनीपत: उपायुक्त ने दिए छह नशा मुक्ति केंद्रों की जांच के आदेश

भांग के पौधों को उखाड़ने के लिए चलेगा अभियान

सोनीपत, 23 अप्रैल (हि.स.)। जिले में नशा व अपराध के विरुद्ध लड़ाई को तेज करते हुए उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर बुधवार को उन्होंने कहा

कि नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी विश्वविद्यालय अपने परिसरों व आसपास के क्षेत्रों

में उग रहे भांग के पौधों को नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाएं। इस कार्य के बाद

विभागाध्यक्षों को प्रमाण पत्र देना होगा कि उनके क्षेत्र में भांग का कोई पौधा नहीं

बचा है।

उपायुक्त ने कहा कि युवाओं को नशे से बचाना अत्यंत आवश्यक

है, अन्यथा समाज की भावी पीढ़ी संकट में पड़ सकती है। इसी के तहत सभी विश्वविद्यालयों

में नशे के विरुद्ध जागरूकता सेमिनार आयोजित किए जाएंगे ताकि छात्र-छात्राओं को इसके

दुष्परिणामों से अवगत कराया जा सके।

बैठक के दौरान डॉ. मनोज कुमार ने जिले में गैरकानूनी रूप से

संचालित नशा मुक्ति केंद्रों को बंद करने के निर्देश भी दिए। फिलहाल जिले में छह नशा

मुक्ति केंद्र कार्यरत हैं, जिनमें से तीन सोनीपत, दो खरखौदा और एक गोहाना में हैं।

इन सभी की जांच के आदेश संबंधित एसडीएम को दिए गए हैं, और नियमों की अवहेलना पाए जाने

पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चिन्हित अपराधों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि ऐसे

मामलों में विभाग आपसी समन्वय से काम करें और अदालतों में सबूतों के साथ प्रभावी पैरवी

करें, जिससे अपराधियों को सजा मिल सके और समाज में सकारात्मक संदेश जाए। उन्होंने पुलिस

विभाग से कहा कि चिन्हित अपराधों की जांच पूरी गहनता से कर त्वरित रिपोर्ट प्रस्तुत

करें। इस बैठक में जिला परिषद के सीईओ अभय सिंह, एसडीएम सुभाष चंद्र,

डॉ. निर्मल नागर, प्रवेश कादियान, जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह, डीसीपी नरेंद्र सिंह

और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर