पोषण जागरूकता रथ को डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रामगढ़, 8 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ जिले में आठ अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा।

मंगलवार को डीडीसी रोबिन टोप्पो ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मौके पर डीडीसी ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलको से पोषण पखवाड़ा के तहत किए जा रहे कार्यों और जागरूकता रथ के रोस्टर के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि जागरूकता रथ के जरिये जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर ग्रामीण एवं अन्य को पोषण पखवाड़ा के उद्देश्यों जैसे बच्चों के जीवन के प्रथम सुनहरे 1000 दिवस पर ध्यान, पोषण ट्रैक्टर में लाभार्थी मॉड्यूल का प्रचार प्रसार, समर कार्यक्रम से समुदाय स्तर पर कुपोषण प्रबंधन, बच्चों में मोटापे के समाधान के लिए स्वस्थ जीवन शैली आदि के प्रति जागरूक किया जाएगा।

साथ ही जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां, दूध, फल, अंडा सहित अन्य चीज शामिल करने के प्रति जागरूक किया जाएगा।

इस अवसर पर संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर