असम के डीजीपी जीपी सिंह का अपर असम दौरा, विदाई यात्रा में बदला

गुवाहाटी, 19 जनवरी (हि.स.)। असम पुलिस के डीजीपी जीपी सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अपर असम का नियमित दौरा अब विदाई यात्रा में बदल गया है। उन्होंने तिनसुकिया एसपी कार्यालय में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों के साथ गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर चर्चा की।

उन्होंने लिखा, आज सुबह तिनसुकिया एसपी कार्यालय में कानून और व्यवस्था की समीक्षा की। डिगबोई में सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के साथ गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर चर्चा की।

मेघालय के पूर्व डीजीपी डॉ. एलआर बिश्नोई ने जीपी सिंह को नई नियुक्ति के लिए बधाई देते हुए कहा, आपको सीआरपीएफ के डीजी के रूप में नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई। यह पद आपकी अडिग निष्ठा का प्रतीक है। आपके कार्यकाल में उत्कृष्टता, नवाचार और सफलता की कामना करता हूं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर