नव निर्वाचित असम साहित्य सभा के अध्यक्ष से मिले सांसद गौरव गोगोई

गुवाहाटी, 31 दिसंबर (हि.स.)। नव निर्वाचित असम साहित्य सभा के अध्यक्ष डॉ. बसंत कुमार गोस्वामी के आवास पर जाकर जोरहाट लोकसभा क्षेत्र के सांसद गौरव गोगोई ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

सांसद गोगोई ने डॉ. बसंत गोस्वामी के साहित्य सभा के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर खुशी व्यक्त करते हुए आशा जताई कि डॉ. बसंत गोस्वामी साहित्य सभा को और अधिक उन्नति की दिशा में आगे ले जाएंगे।

सांसद ने असमवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर