आदमपुर बहुतकनीकी टीम ने राज्य स्तरीय रोड सेफ्टी क्विज प्रतियोगिता मेंहासिल किया  प्रथम स्थान

हिसार, 14 फरवरी (हि.स.)। राजकीय बहुतकनीकी मंडी आदमपुर की एनएसएस टीम ने पंचकूला

में ट्रैफिक पुलिस विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय रोड सेफ्टी क्विज प्रतियोगिता

में कॉलेज स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। टीम ने हिसार

मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए यह खिताब अपने नाम किया, जिससे यह उपलब्धि हासिल करने

वाला राज्य का पहला पॉलीटेक्निक बन गया।

एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा के निर्देशन में टीम के छात्र कृष्ण कुमार, विवेक

सिंह और अंकुश ने पहले ब्लॉक, जिला और रेंज स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा फिर

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी श्रेष्ठता साबित की। हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत

कपूर ने विजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर हिसार

जिले के रोड सेफ्टी कोऑर्डिनेटर दीदार सिंह और एनएसएस अधिकारी राकेश शर्मा भी उपस्थित

रहे।

इस ऐतिहासिक जीत से संस्थान में हर्ष और उत्साह का माहौल है। प्राचार्य डॉ.

कुलवीर सिंह अहलावत ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल संस्थान के लिए

गर्व का विषय है, बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। एनएसएस अधिकारी राकेश

शर्मा ने टीम की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता अनुशासन, टीम

वर्क और मार्गदर्शन का परिणाम है। राजकीय बहुतकनीकी मंडी आदमपुर की यह उपलब्धि छात्रों

के सर्वांगीण विकास और उत्कृष्टता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर