देशी शराब भट्टी पर छापा मारकर करीब 3लाख की सामग्री जब्त
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
मुंबई 6 फरवरी( हि. स.)। ठाणे आयुक्त क्षेत्र में आज क्राइम ब्रांच की 4 इकाई ने उल्हासनगर परिसर में द्वारली पाडा में छापा मारकर अवैध रूप से बनाई जा रही देशी शराब की भट्टी से 2लाख 82हजार की सामग्री जब्त की है।पुलिस ने इसमें जुड़े8लोगों पर भी मामला दर्ज किया है।
आज ठाणे पुलिस आयुक्त कार्यालय में क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त शेखर बागड़े ने बताया कि आज क्राइम ब्रांच यूनिट 4को सूचना मिली थी कि उल्हासनगर में अंबरनाथ में झाड़ा झुड़पा के द्वारली पाड़ा पाटली चाल में आठ लोग अवैध रूप से देशी शराब ,भट्टी पर बना रहे हैं।
पुलिस ने तत्काल छापा मारकर सभी शराब भट्टी से दो लाख 82हजार की देशी शराब बनाने की सामग्री बरामद कर आठ लोगों के खिलाफ शराब बंदी अधिनियम 65क तथा फ़ के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्यवाही ठाणे के क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त अमर जाधव के मार्ग दर्शन में की गई
।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा