डीआईजी उधमपुर-रियासी रेंज और उपायुक्त ने उधमपुर में विशाल तिरंगा रैली को दिखाई हरी झंडी

डीआईजी उधमपुर-रियासी रेंज और उपायुक्त ने उधमपुर में विशाल तिरंगा रैली को दिखाई हरी झंडी


उधमपुर 14 अगस्त । जिला प्रशासन उधमपुर ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया जिसे डीआईजी उधमपुर-रियासी रेंज, सारा रिज़वी और उपायुक्त उधमपुर, सलोनी राय ने संयुक्त रूप से मिनी स्टेडियम, टाउन हॉल, उधमपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला विकास आयुक्त उधमपुर लाल चंद, अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राजिंदर सिंह, डीडीसी सदस्य, अतिरिक्त उपायुक्त प्रेम सिंह, पीओ पोषण सुभाष डोगरा, जीएम डीआईसी किशोर सिंह कटोच, सहायक आयुक्त राजस्व डॉ. उमेश शान, अन्य जिला अधिकारी, गणमान्य नागरिक, नागरिक समाज के सदस्य, छात्र और आम जनता इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

सैकड़ों स्कूली बच्चे, कर्मचारी, नागरिक और पुलिस अधिकारी और नागरिक राष्ट्रीय ध्वज लेकर देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। एकता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक 1,600 मीटर लंबा तिरंगा लेकर प्रतिभागियों ने बस स्टैंड, एमएच चौक, देविका, शिव नगर और डाक बंगला होते हुए तिरंगा जंक्शन, उमराह मोड़ पर समापन किया।

जनसमूह को संबोधित करते हुए डीडीसी अध्यक्ष और उपायुक्त ने कहा कि रैली का उद्देश्य हर घर तिरंगा के बारे में जागरूकता फैलाना और शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र के संस्थापकों के योगदान का सम्मान करते हुए देशभक्ति की भावना के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने पर जोर देना है।

   

सम्बंधित खबर