150 से अधिक चालक लंबित वेतन को लेकर हड़ताल पर गए
- Admin Admin
- Oct 14, 2024
श्रीनगर, 14 अक्टूबर हि.स.। श्रीनगर में आवासीय घरों और होटलों से कचरा एकत्र करने वाले 150 से अधिक चालक लंबित वेतन को लेकर सोमवार को हड़ताल पर चले गए।
एसएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह चालक पिछले कई महीनों से अपने वेतन की मांग कर रहे थे लेकिन अधिकारियों द्वारा अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने के बाद आज उनका धैर्य जवाब दे गया। एक चालक ने कहा कि हमने कई बार चेयरमैन को अपनी चिंताओं के बारे में बताया है अब केवल विरोध से ही मदद मिलेगी। हालांकि हाथ-ठेले वालों ने पिकअप ट्रकों की जगह ले ली है लेकिन वे श्रीनगर में होटलों से निकलने वाले कचरे की मात्रा और प्रकार को देखते हुए कचरा इकट्ठा नहीं कर पा रहे हैं।
एसएमसी के क्षेत्र प्रभारी अब्दुल रशीद ने आज सुबह सफाईकर्मियों और गाड़ी खींचने वालों की निगरानी करते हुए कहा कि आवासीय घरों और होटलों से कचरा इकट्ठा करने के लिए पिकअप ट्रक चलाने वाले 150 से अधिक लोग तीन महीने से बकाया वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर हैं। राशिद ने बताया कि उन्होंने अपने लोगों को निर्देश दिया है कि वे घरों से कचरा इकट्ठा करें और उसे खुले में डंपिंग साइट पर ले जाएं जहां से बड़े ट्रक कचरा हटाएंगे। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक काम कर रहे हैं केवल पिकअप ट्रक या छोटा हाथी चालक हड़ताल पर हैं।
राशिद ने कहा मुझे श्रीनगर के प्रमुख होटलों से फोन कॉल आ रहे हैं। वे चाहते हैं कि उनका कचरा उठाया जाए। उन्होंने कहा कि इनमें से कई होटल खानयार और मुनवराबाद जैसे पर्यटन केंद्रों में हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता