डीआईजी ने किया शहर का पैदल निरीक्षण, जाम को लेकर दिए कड़े निर्देश
- Admin Admin
- Nov 16, 2025



गोरखपुर, 16 नवंबर (हि.स.)। गोरखपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) एस चन्नप्पा गिरधरगंज क्षेत्र (कूड़ाघाट) में पैदल गश्त पर निकले। उनके साथ एसपी सिटी अभिनव त्यागी, सीओ कैंट योगेंद्र सिंह और थानेदार एम्स संजय मिश्रा भी मौजूद रहे।
करीब तीन किलोमीटर पैदल गश्त के दौरान डीआईजी ने कई स्थानों पर व्यवस्था और सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने रास्ते में दिखी अनियमितताओं पर तत्काल मौजूद पुलिसकर्मियों को सुधार के निर्देश दिए। विशेष तौर पर गिरधरगंज सब्जी मंडी के बाहर सड़कों पर लगने वाली दुकानों और सड़क किनारे खड़ी होने वाली गाड़ियों पर नाराजगी जताई।
डीआईजी ने निर्देश दिया कि सब्जी मंडी की तरफ की कोई दुकान सड़क पर नहीं होनी चाहिए और वाहनों को सड़क के किनारे से कम से कम एक मीटर अंदर खड़ा किया जाए, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी चौराहे पर जाम न लगे, यह पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए।
डीआईजी एस चन्नप्पा ने बताया, “ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस को कई बिंदुओं पर निर्देश दिए गए हैं। यदि कहीं जाम की स्थिति बनती है तो संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।”
डीआईजी के इस निरीक्षण को स्थानीय लोगों ने भी सराहा। इससे उम्मीद है कि क्षेत्र में ट्रैफिक समस्या और सार्वजनिक व्यवस्था में सुधार होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय



