
देवरिया, 22 मार्च (हि.स.)। किसान कल्याणकारी बजट और योगी सरकार के सफल 8 वर्ष पूरे होने पर भाजपा किसान मोर्चा ने शनिवार काे किसानाें द्वारा लिखे
गए बधाई पत्र जनप्रतिनिधियाें काे भेजे। जिले की सभी विधान सभाओं के किसानों ने पोस्टकार्ड पर मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री और कृषि मंत्री काे धन्यवाद और
बधाई दिए हैं। इन पाेस्टकार्डाें काे किसान माेर्चा के पदाधिकारियों ने प्रधान डाक घर से आज जनप्रतिनिधियाें के कार्यालयाें काे भेज दिए।
किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि योगी सरकार ने वर्तमान बजट में किसानों के लिये खजाना खोल दिया हैं। वहीं केन्द्रीय बजट में सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के करीब 3 करोड़ किसानों के लिए करीब 79,500 करोड़ रुपये देने का प्रावधान किया है। किसानों के सिंचाई सुविधा को बेहतर बनाने के लिये पीएम कुसुम योजना के तहत 22,089 सोलर पंपों की स्थापना का प्रावधान किया गया है। इसी तरह से उत्तर प्रदेश में पिछले 8 वर्षों में याेगी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों का अभूतपूर्व विकास किया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अम्बिकेश पाण्डेय, मुकेश राय, अरुण मिश्र, सुब्रत सिंह, डॉ विनोद पाण्डेय, सुधाकर गोंड, प्रभुनाथ पाण्डेय, विनोद दूबे, सत्येन्द्र सिंह सोनू, मनोज सिंह उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक