मंडलायुक्त जम्मू ने अमूल क्लीन फ्यूल रैली-2024 को हरी झंडी दिखाई
- Sanjay Kumar
- Nov 21, 2024
जम्मू। स्टेट समाचार
मंडलायुक्त जम्मू रमेश कुमार ने आज यहां डेयरी प्लांट जेकेएमपीसीएल सतवारी से अमूल क्लीन फ्यूल रैली-2024 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मारुति-सुज़ुकी और बजाज ऑटो के साथ साझेदारी में अमूल द्वारा आयोजित यह रैली जम्मू-कश्मीर, अमृतसर, लुधियाना, करनाल, रोहतक से गुजरते हुए 783 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और नई दिल्ली में संपन्न होगी। बाइक रैली का उद्देश्य युवाओं को देश भर में डॉ वर्गीज कुरियन द्वारा स्थापित विभिन्न संस्थानों से परिचित कराना और स्थिरता के बारे में जागरूकता बढ़ाना, एक चक्रीय अर्थव्यवस्था बनाने के लिए बायो सीएनजी के उपयोग को बढ़ावा देना है जो किसानों को लाभ पहुंचाती है और पर्यावरण में सुधार करती है। मुख्य कार्यक्रम 26 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है, जिसमें डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती को भारत के डेयरी क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है। संभागीय आयुक्त ने दुग्ध क्रांति के क्षेत्र में डॉ. कुरियन की भूमिका तथा भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत के मिल्क मैन के नाम से मशहूर डॉ. कुरियन को श्रद्धांजलि देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आयोजकों की भूमिका की भी सराहना की। इससे पहले, जेएंडकेएमपीसी के अध्यक्ष, अशोक के. अंगुराना और सीईओ, जेकेएमपीसीएल, चिराग ने भी बात की और कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।