झज्जर : स्वरोजगार बढ़ाने के लिए बैंकों को ऋण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

झज्जर, 12 मार्च (हि.स.)। अतिरिक्त उपायुक्त सलोनी शर्मा नए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए जिला के तमाम बैंकों ऋण वितरण प्रक्रिया में ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित डीएलआरसी की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों, नाबार्ड और अन्य वित्तीय संस्थानों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जिले में बैंकों द्वारा सरकारी योजनाओं के तहत दी जा रही ऋण सुविधाओं व वित्तीय समावेशन तहत बैंकों की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान एडीसी ने विभिन्न बैंकों द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। एलडीएम विजय कुमार सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। जिले में बैंकों की ऋण उपलब्धता की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में अभी और अधिक प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिए कि वे स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ऋण योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें और अधिक से अधिक लाभार्थियों तक पहुंच बनाएं। एडीसी ने बैंकों को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों, विशेष रूप से कृषि, लघु उद्यम, महिला उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को ऋण देने में तेजी लाएं। मीटिंग में पीएम जन सुरक्षा योजनाओं, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, पीएम स्वनिधी योजना, पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम मुद्रा योजना आदि की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैंकों को शिकायत निवारण प्रणाली सुदृढ़ करने के निर्देश
एडीसी ने सभी बैंकों को निर्देश दिए कि वे अपने ग्राहकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में बैंकिंग सेवाओं से संबंधित कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए और सभी मामलों को समयबद्ध तरीके से निपटाया जाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज