राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी में दौड़े डीएम-एसपी सहित अधिकारी
- Admin Admin
- Oct 31, 2025
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर जिलेभर में गूंजे “एकता अमर रहे” और “भारत माता की जय” के नारे।
औरैया, 31 अक्टूबर (हि. स.)। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने हरी झंडी दिखाकर रन को रवाना किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सदर कोतवाली परिसर से हुई, जो सुभाष चौराहा होते हुए पुलिस लाइन तक पहुंची। इस दौरान “एकता अमर रहे” और “भारत माता की जय” के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। जिले के प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी, शिक्षक, विद्यार्थी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक इस दौड़ में भाग लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया था। उनका जीवन देश की अखंडता, एकता और सेवा का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने कहा कि सरदार पटेल की दूरदृष्टि और दृढ़ संकल्प के कारण ही आज भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा है। उन्होंने कहा कि “रन फॉर यूनिटी” जैसी पहलें हमें यह संदेश देती हैं कि विविधता में भी एकता हमारी असली ताकत है।
रन के समापन पर प्रतिभागियों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने एकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, छात्र-छात्राएं व नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



