केसरिया महोत्सव की तैयारी का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण,दिये निर्देश

पूर्वी चंपारण,15 फ़रवरी (हि.स.)।आगामी 20,21 व 22 फरवरी को आयोजित होने वाले केसरिया महोत्सव की तैयारी जोरो पर है। आयोजन की तैयारी की समीक्षा को लेकर शनिवार को डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी स्वर्ण प्रभात केसरिया पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

केसरिया महोत्सव का आयोजन विश्व के सबसे ऊंचे केसरिया बौद्ध स्तूप के ठीक सामने किया जायेगा। समीक्षा के दौरान डीएम ने केसरिया महोत्सव में आने वाली भीड़ को देखते हुए भीड़ नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर पूर्ण व्यवस्था कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया को दिया।

महोत्सव में आने वाले अति विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा सहित अन्य सभी पहलुओं पर बारीकी से विमर्श किया गया, जिसमें हेलीपैड का निर्माण से लेकर आयोजन स्थल तक की सुरक्षा व्यवस्था शामिल है।डीएम ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आगमन एवं निकास की अलग-अलग व्यवस्था रखनी होगी। जगह-जगह ड्रॉप गेट लगाना होगा। पीतांबर चौक और लाला छपरा की तरफ से आने वाले मार्ग पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया गया।

डीएम ने कहा कि आयोजन में अब काफी कम समय बचा हुआ है इसलिए कार्यों पर फोकस करते हुए ससमय सभी कार्यों को पूरा कर लेना होगा। उन्होने बेहतर पंडाल निर्माण कराने के साथ ही सुसज्जित मंच की व्यवस्था कराने की बात कही।

इस दौरान डीएम व एसपी ने आयोजन की रूपरेखा, आयोजन स्थल, मंच, लाइटिंग, विभिन्न विभागों के लगने वाले स्टॉल, पार्किंग, कलाकारों के चयन सहित बिंदुओं पर अनुमंडल पदाधिकारी चकिया सहित अन्य पदाधिकारी से विमर्श किया।साथ ही कहा कि यह आयोजन भव्य और ऐतिहासिक हो इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

केसरिया महोत्सव में बॉलीवुड कलाकार सहित बिहार एवं कई स्थानीय कलाकार भाग लेने वाले हैं।साथ महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन का भी आयोजन कराया जा रहा है।ऐसे में कलाकारों के आगमन, उनके आवासन एवं उनकी व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।डीएम ने केसरिया के नागरिको से अपील करते हुए कहा कि इस आयोजन का ऐतिहासिक महत्व ऐसे सभी स्थानीय लोगों को इसमे बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लेना चाहिए। अपने-अपने घरों को पूरी लाइटिंग कर सजाना चाहिए जिससे देश और दुनिया को एक बेहतर संदेश दिया जा सके।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चकिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी केसरिया सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर