डीएम एवं एसपी ने भारत नेपाल सीमा का किया निरीक्षण, प्रशासन के कई अधिकारी रहे मौजूद

डीएम एवं एसपी ने भारत नेपाल सीमा का किया निरीक्षण, प्रशासन के कई अधिकारी रहे मौजूदडीएम एवं एसपी ने भारत नेपाल सीमा का किया निरीक्षण, प्रशासन के कई अधिकारी रहे मौजूद

फारबिसगंज/अररिया, 8 मई (हि.स.)।अररिया जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कमांडेंट सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56वीं बथनाहा, कमांडेंट सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 52वीं अररिया, प्रबंधक इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट जोगबनी, सहित सीमावर्ती थानाध्यक्ष, विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में भारत-नेपाल जोगबनी सीमा पर होने वाली गतिविधियों, तस्करी, अवैध आवाजाही और आपराधिक तत्वों की निगरानी पर विशेष चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीमा क्षेत्रों में चौकसी और पेट्रोलिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जाये, ताकि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पर त्वरित नियंत्रण पाया जा सके।बैठक में सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों एवं एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सीमाई इलाकों की ताजा स्थिति से अवगत कराया। साथ ही, तकनीकी निगरानी और स्थानीय सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया गया।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है।अधीक्षक, मद्य निषेध, अररिया निदेश दिया गया की सीमा होकर गुजरने वाले सभी छोटे एवं बड़े वाहनों (यात्री एवं मालवाहक वाहन) का अनिवार्य रूप संघन जांच सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में आपसी सहयोग के साथ कार्य करने और सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये। बैठक उपरांत जिलाधिकारी एवं उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया। साथ ही एसएसबी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में किए गए कार्यों का भी जायजा लिया गया

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

   

सम्बंधित खबर