श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर हनुमान ध्वजारोपण 

बेतिया, 11 फ़रवरी (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला के नौतन ब्लॉक स्थित शिवराजपुर पंचायत में आगामी सत्रह मार्च से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। 17 मार्च से 27 मार्च तक चलने वाले श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर मंगलवार को ध्वजारोहण किया गया।ध्वजारोहण के पूर्व ग्रामीण महिला, पुरुषों ने स्नान ध्यान कर कलश में जल लेकर यज्ञ परिसर पहुंचे, जहां यज्ञाचार्य पंडित अरविंद अचार्य ने विधि-विधान से मंत्रोच्चारण किया ।इस दौरान श्रद्धालु महिला, पुरुष ग्रामीणों ने हाथ में भगवा व हनुमान के झंडा लेकर श्रद्धालुओं ने जयकार लगाए।इसके बाद मुख्य पूजारी के द्वारा यज्ञ स्थल पर ध्वजारोहण किया गया।

महायज्ञ कर्ता संतोष दुबे ने बताया कि शिवराजपुर बाजार पर सत्रह मार्च से महायज्ञ का शुभारंभ एवं समापन सत्ताईस मार्च को किया जाएगा .जिसकी तैयारी कमेटी के सदस्यों द्वारा शुरू कर दी गई है. महायज्ञ के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. ध्वजारोहण के दौरान जजमान रंजय दुबे, मुन्ना यादव, पैक्स अध्यक्ष शैलेश यादव, सुनील कुमार गुप्ता,पिंटू पांडे ,संजय दुबे व्यास जी, लड्डू सोनी ,सुमंत सोनी ,रुदल यादव ,रौशन कुमार, शेख भूट्टान,गुड्डू दुबे, गोल्डु दुबे, पुष्कर दुबे, अजीत सोनी , मुन्ना सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

   

सम्बंधित खबर