वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी, थीम पर पर्यावरण दिवस पर डीएम और छात्रों ने किया पौधरोपण

वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी, थीम पर पर्यावरण दिवस पर डीएम और छात्रों ने किया पौधरोपणवोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी, थीम पर पर्यावरण दिवस पर डीएम और छात्रों ने किया पौधरोपण

फारबिसगंज/अररिया, 5 जून (हि.स.)।“वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी'' के थीम पर पर तीन दिवसीय SVEEP जागरूकता अभियान के क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अररिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अनिल कुमार द्वारा इंडोर स्टेडियम अररिया के परिसर में पौधारोपण किया गया।

कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएं, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी गण शामिल हुए। पौधारोपण कार्यक्रम में “हर हर वोट गिना जाएगा, हर पेड़ बचाया जाएगा” का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी का प्रयास को कि पेड़ जरूर लगाए।

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत जीवन में किसी भी अवसर या समारोह में पेड़ लगाने जैसे कार्य करें, जिससे हम पर्यावरण बचाव एवं संरक्षण की दिशा में बेहतर बन सके। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम SVEEP जागरूकता अभियान के क्रम में है। इसलिए उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि जिस दिन मतदान की तिथि हो वे घर से अवश्य बाहर निकले और मताधिकार का प्रयोग करें। इसके साथ ही पर्यावरण के बचाव के प्रयास को भी जारी रखें। उन्हेंने मतदाताओं से मताधिकार प्रयोग के लिए आस पास के लोगों को जागरूक करने का अनुरोध भी किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

   

सम्बंधित खबर