विद्युत समस्या के निराकरण को लेकर छह दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ
- Admin Admin
- Dec 09, 2024
अररिया, 09 दिसम्बर(हि.स.)।
फारबिसगंज विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली से जुड़ी समस्याओं के निराकरण को लेकर छह दिवसीय शिविर का शुभारंभ सोमवार से किया गया।
इस मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता विभाष कुमार ने बताया गया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर विद्युत उपभोक्ताओं के सहुलियत हेतू आज से आगामी 14 दिसम्बर तक विद्युत विभाग द्वारा विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर विद्युत कार्यपालक अभियंता विभाष कुमार ने बताया कि फारबिसगंज प्रमंडल अंतर्गत दोनो अवर प्रमंडल,फारबिसगंज एवं नरपतगंज अंतर्गत कुल 72 पंचायतों में पंचायत स्तर पर आयोजित विशेष कैम्प में विद्युत उपभोक्ताओं के विभिन्न शिकायत यथा विद्युत आपूर्ति, स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत, विद्युत विपत्र सुधार, विपत्र भुगतान,नए विद्युत संबंध,कृषि हेतू विद्युत संबंध,खराब मीटर को बदलने हेतू अन्य प्राप्त आवेदन का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। बताया कि सभी सहायक विद्युत अभियंता कैम्प का भ्रमण एवं अनुश्रवण कर उपभोक्ताओं की समस्या सुनी एवं उसका त्वरित निष्पादन किया।
इन्होनें सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील कि की इसमें भाग लेकर अधिक से अधिक लाभ उठायें। विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कैम्प का समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। कैम्प के सफल आयोजन हेतू सभी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ प्रचार-प्रसार एवं माइकिंग भी कराई गई है। पहले दिन बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर