चमाेली जिले में खनन पर नकेल कसने की तैयारी, डीएम ने दिए निर्देश
- Admin Admin
- Jan 31, 2025

-जिलाधिकारी ने जिला अवैध खनन निरोधक दल की बैठक ली
गोपेश्वर, 31 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने शुक्रवार को जिला अवैध खनन निरोधक दल की बैठक लेते हुए सभी एसडीएम, पुलिस, परिवहन और खान अधिकारियों को जिले में अवैध खनन की पूर्ण रोकथाम करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि खनन मामलों में आरोपित अर्थदंड की अवशेष धनराशि की वसूली में तेजी लाए। तहसील स्तर पर गठित अवैध खनन निरोधक दल की नियमित बैठक करते हुए अवैध खनन मामलों में सक्रियता से काम किया जाए। मानसून से पहले नदियों में रिवर ड्रेजिंग के लिए शीघ्र टेंडर कराते हुए जल्द से जल्द नदी किनारे जमा सिल्ट को हटाया जाए और नदियों की चौडाई और गहराई को पुनः स्थापित किया जाए। ताकि बरसात में किसी प्रकार की समस्या न हो। खनिज भंडारण स्थलों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए और खनन मामलों में आरोपित अर्थदंड की वसूली के लिए तहसील स्तर पर प्रत्येक माह समीक्षा करते हुए अरोपित अर्थदंड को राजकोष में जमा कराना सुनिश्चित करें।
जिला खान अधिकारी अंकित चंद ने बताया कि खनन निरोध दल ने एक अप्रैल 2023 से अब तक 84 अवैध खनन के प्रकरणों में चालान की कार्रवाई करते हुए 1.82 करोड़ का अर्थदंड लगाया गया है। जिसमें से 55.10 लाख धनराशि जमा हो गई है और 1.27 करोड़ धनराशि अवशेष है। जिसमें तहसील चमोली में दो लाख, कर्णप्रयाग में 55 हजार, पुलिस विभाग की ओर से दो लाख और खनन विभाग की ओर से 1.22 करोड़ की वसूली शेष है। अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण से अर्थदण्ड/रायल्टी में तहसील कर्णप्रयाग स्तर पर 17.74 लाख, जोशीमठ में 52.63 लाख पोखरी 7.48 लाख तथा थराली में 41 हजार की धनराशि अवशेष है। बैठक में उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, खान अधिकारी अंकित चंद, सीओ मदन सिंह बिष्ट, एसडीओ विकास, प्रभारी संभागीय अधिकारी विक्रम कुमार आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल