जिलाधिकारी ने सिमली महिला बेस अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए

गोपेश्वर, 19 सितम्बर (हि.स.)। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गुरुवार को कर्णप्रयाग स्थित सिमली महिला बेस अस्पताल का दौरा कर वहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं की तत्काल सुधार की आवश्यकता पर जोर देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश जारी किए। इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल और थराली विधायक भूपाल राम टम्टा समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल की समस्याओं पर जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया और त्वरित समाधान की मांग की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में स्टाफ की स्थिति का जायजा लिया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल में रिक्त पदों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में लेडी मेडिकल ऑफिसर की तैनाती के साथ ही गायनोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, और लैब टेक्नीशियन की रोटेशनल व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, सीएसआर मद के तहत मिलने वाली ब्लड टेस्टिंग मशीन को जल्द अस्पताल में स्थापित करने के निर्देश दिए।

अस्पताल में कैंटीन न होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने कैंटीन संचालन के लिए शीघ्र टेंडर करने या महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कैंटीन का संचालन कराने को कहा। अस्पताल की सुरक्षा और सफाई की समस्या पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को पीआरडी से सुरक्षा कार्मिक की तैनाती के लिए शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने और सफाई व्यवस्था के लिए स्वच्छक तैनात करने के निर्देश दिए।

प्रकाश व्यवस्था के अभाव में जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि भवन हस्तांतरण तक अस्पताल परिसर में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और खराब लाइटों को तुरंत ठीक किया जाए। उरेडा से भी परिसर में कुछ लाइट लगाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने चिकित्सा प्रबंधन समिति के बजट से अस्पताल तक पहुंच मार्ग की मरम्मत, साफ-सफाई और सूचना बोर्ड लगाने के आदेश दिए।

इस अवसर पर विधायक अनिल नौटियाल, भूपाल राम टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष धन सिंह नेगी, और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर