मोतिहारी जिला स्कूल में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम का डीएम ने किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

पूर्वी चंपारण, 03 अप्रैल (हि.स.)। जिला स्कूल मोतिहारी में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम का डीएम ने गुरुवार को निरीक्षण किया। इस मौके पर नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया कि बैडमिंटन कोर्ट और कबड्डी कोर्ट पूरी तरह से निर्मित पाया गया है।कार्यस्थल पर उपस्थित भवन निर्माण विभाग अभियंता को जल्द से जल्द अन्य कार्यों को पूरा कर स्टेडियम को संबंधित पदाधिकारी को हैंडओवर करने का निर्देश दिया गया। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता अमरेश कुमार एवं जिला खेल पदाधिकारी विकास कुमार भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार