सीएम आवास योजना के दो लाभार्थियों को डीएम ने भेंट की आवास की चाभियां
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
लखीमपुर खीरी, 1 फ़रवरी (हि.स.)। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शनिवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तहसील मितौली सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस अवसर पर सीएम आवास योजना के दो लाभार्थियों को डीएम ने आवासों की चाभियां भेंट कीं।
डीएम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 52 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गए, जिसमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 25, पुलिस 12, विकास 06, विद्युत 06, आपूर्ति 02, सिंचाई का 01 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिन्हें पृष्ठांकित कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया। वहीं
तहसील सभागार में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार ने सीएम आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी नूरजहां, जाफरा, गुड्डी को आवासों की चाभी भेंट की। इस दौरान सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, एसडीएम रेनू मिश्रा, पीडी एसएन चौरसिया, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, सीओ मितौली, प्रभारी तहसीलदार दिनेश कुमार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव