एडीआरएम ने रेलवे कॉलोनी में ड्रेनेज सिस्टम में सुधार के दिए निर्देश
- Admin Admin
- Nov 09, 2024
कटिहार, 09 नवम्बर (हि.स.)। कटिहार रेलमंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण किया और रेलवे कॉलोनी में रहने वाले रेल कर्मियों और उनके परिवार से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। एडीआरएम ने बताया कि उन्होंने स्टेशन से लेकर रेलवे गिरिजा कालोनी स्थित पंप हाउस और तेजा टोला स्थित रेलवे पोखर का निरीक्षण किया, जहां नाले की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। उन्होंने संबंधित विभाग को समस्या का समाधान करने के लिए निर्देश दिए।
एडीआरएम ने एमएलसी अशोक अग्रवाल से फोन पर बात की और नगर निगम के इंजीनियर्स के साथ बैठक करने का अनुरोध किया। विधान पार्षद ने आश्वासन दिया कि जल्द ही निगम के साथ मिलकर समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। इसके अलावा, एडीआरएम ने कॉलोनी में अव्यवस्था और गंदगी को देखकर सुधार के लिए अधीनस्थों को तत्काल निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एडीआरएम के साथ सीनियर डीएन कॉर्डिनेट, डीएन गिरीश कुमार, एसीएमएस डॉक्टर पवन कुमार, एडीईएन, सीएचआई, आईओडबलू, एसएसई आदि मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह