DRUG DEALER ARRESTED सतवारी पुलिस ने गश्त के दौरान नशे का सौदागर किया गिरफ्तार
- editor i editor
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/20250209112207568WhatsApp Image 2025-02-09 at 10.56.24 (1).jpeg)
DRUG DEALER ARRESTED रायपुर सतवारी पुराने पेट्रोल पंप के पास गश्त के दौरान एसएचओ पीएस सतवारी इंस्पेक्टर जय पॉल सिंह के नेतृत्व में और पीएसआई राजेश चौधरी आईसीपीपी बेली चराणा की सहायता से एक पुलिस दल ने अभिषेक गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता निवासी राजपुरा मगोत्राए जम्मू के रूप में पहचाने गए एक व्यक्ति को पकड़ा।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से निम्नलिखित प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई। जिसमें साइकोट्रोपिक दवाओं की 140 शीशियां डायजेपाम प्रत्येक 2 एमएल, प्रोमेथाजऩि हाइड्रोक्लोराइड प्रत्येक 2 एमएल इंजेक्शन की 100 शीशियां एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत धारा के तहत एक एफआईआर संख्या 25 पंजीकृत की गई है और आरोपी व्यक्ति को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया है।