DRUG SMUGGLER उधमपुर पुलिस ने हेरोइन के साथ एक ड्रग तस्कर किया गिरफ्तार
- editor i editor
- Dec 17, 2024
DRUG SMUGGLER उधमपुर पुलिस की टीम ने एसएचओ के नेतृत्व में गश्त करते हुए भारत नगर सुभाष स्टेडियम रोड से एक व्यक्ति को पकड़ा जो अपनी स्कूटी के पास खड़ा था और गश्ती दल से खुद को छिपाने की कोशिश कर रहा था जिससे संदेह पैदा हुआ। तलाशी लेने पर पकड़े गए व्यक्ति नित्तन कुमार पुत्र बलदेव राज निवासी गोले मेला उधमपुर के कब्जे से 5.83 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया। जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर एफआईआर संख्या 504 एनडीपीएस अधिनियम के तहत पीएस उधमपुर में मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई।