
चंपावत।, 22 अप्रैल (हि.स.)। पृथ्वी दिवस के अवसर पर पी०एम०श्री रा०इ० कालेज चौमेल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा उक्त क्षेत्र के पी०एल०वी० गणों ने प्रतिभाग किया।
वरिष्ठ सहायक जिला विधिक प्राधिकरण समीर चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भवदीप रावते द्वारा पृथ्वी को बचाने, अधिक से अधिक वृक्षों को लगाने, जंगल को बचाने, वर्षा के जल को संचय करने, पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक स्त्रोतों को बचाने, आदि से सम्बन्धित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जनपद चम्पावत के समस्त तहसील में पीएलवी के द्वारा भी पृथ्वी दिवस के उपलक्ष पर लोगों को जानकारी देने के साथ-साथ रैली का भी आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, विद्यालय के समस्त स्टॉप, छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी