राफेल पर कांग्रेस का तंज: सरकार बताए, नींबू-मिर्च कब उतारेगी?
- Admin Admin
- May 04, 2025

—आज समूचा विपक्ष सरकार को कार्यवाही के लिए समर्थन कर रहा और सरकार चुप
वाराणसी, 04 मई (हि.स.)। पहलगाम आतंकी हमले सहित देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमाओं को लेकर केंद्र सरकार की चुप्पी पर कांग्रेस ने रविवार को तीखा हमला बोला। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रतीकात्मक रूप से राफेल लड़ाकू विमान का मॉडल दिखाकर सरकार की कार्यशैली पर तंज कसा।
अजय राय ने सवाल उठाया, “राफेल से नींबू-मिर्च कब उतारेगी सरकार? राफेल का उपयोग आतंकियों पर वार के लिए कीजिए, या क्या ये सिर्फ बुरी नजर से बचाने के लिए है?” उन्होंने कहा कि जब समूचा विपक्ष आतंकी हमले के खिलाफ कार्रवाई में सरकार को समर्थन दे रहा है, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी सवाल खड़े करती है। प्रदेश अध्यक्ष ने पुलवामा हमले की अब तक अधूरी जांच को लेकर भी सरकार को घेरा और आरोप लगाया कि देश की सीमा सुरक्षा ‘असुरक्षित हाथों’ में है। उन्होंने कहा, “मोदी सरकार की गारंटी भले पूरी न हो, लेकिन इस सरकार में असुरक्षित सीमा, बढ़ता आतंकवाद, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और हत्या की गारंटी पक्की है।”
—राहुल बनाम मोदी: कौन गया कश्मीर?
अजय राय ने उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका यात्रा बीच में रद्द कर सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया और कश्मीर पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने शहीद शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने की मांग की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राय ने कहा कि वे आतंकी हमले के बाद सीधे बिहार के कार्यक्रम में गए, न तो सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए और न ही शहीदों के परिवारों से मिले। “प्रधानमंत्री फिल्मी सितारों के बीच ओटीटी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, लेकिन कश्मीर नहीं जा सकते,” राय ने कटाक्ष किया।
—प्रदेश में अपराध बेलगाम, कानून व्यवस्था कोमा में
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बनारस के पिंडरा विधानसभा के मरुई ग्राम सभा में अधिवक्ता कैलाश पटेल के पुत्र हेमंत पटेल की हत्या का मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि शासन के दबाव में निर्दोष ग्राम प्रधान विवेक सिंह मोहित को फंसाया जा रहा है। लगातार इस तरह के मामले बढ़ते जा रहे है । वार्ता में पार्टी के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,पार्षद दल नेता गुलशन अली,प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश ओझा,प्रदेश सचिव द्वय पंकज सोनकर,फ़साहत हुसैन बाबू,डॉ राजेश गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी