डीटीओ ने चलाया जांच अभियान, तीन गाड़ियों को लगाया 1.04 लाख का जुर्माना
- Admin Admin
- Jan 13, 2025
रामगढ़, 13 जनवरी (हि.स.)। सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स लगातार अभियान चला रही हैं। सोमवार को उन्होंने जांच अभियान के दौरान भारी वाहनों की भी जांच की। इस दौरान उनके दस्तावेज और फिटनेस को लेकर उन्होंने सख्त हिदायद दी । जांच के दौरान तीन ऐसी गाड़ियां मिली जो फिटनेस के मानक पर खरी नहीं उतर रही थी। उन्होंने तीनों गाड़ियों से कुल एक लाख 4 हजार 300 रुपए का जुर्माना वसूला है। डीटीओ ने बताया कि जांच अभियान के दौरान ट्रक संख्या (ओडी 09 वी 4739.), (जेएच 02 बीएस 5875.) और (सीजी 15 डीएम 4181 .)से यह जुर्माना वसूला गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश