हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

पूर्वी सिंहभूम, 19 अप्रैल (हि.स.)।
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर उपजे विवाद और हिन्दुओं पर हो रही हिंसात्मक घटनाओं के विरोध में जमशेदपुर में विभिन्न हिन्दू संगठनों ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने पश्चिम बंगाल सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और पश्चिम बंगाल में हिन्दू समुदाय को निशाना बनाकर की जा रही हिंसात्मक घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की।
उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ कानून की आड़ में गैर-हिन्दू समुदाय के कुछ असामाजिक तत्व हिन्दुओं की हत्या और संपत्ति पर अतिक्रमण कर रहे हैं और राज्य सरकार इसे रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।
प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने आरोप लगाया कि यह हिंसा ममता बनर्जी सरकार की विफलता का परिणाम है और उन्होंने यह भी दावा किया कि कई घटनाएं मुख्यमंत्री के इशारे पर कराई जा रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने मांग किया कि राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, ताकि आम जनता विशेषकर हिन्दू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
हिन्दू संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप नहीं किया, तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने देशभर के हिन्दुओं से भी एकजुट होकर बंगाल में हो रही घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak