दुष्कर्म के दोषियों को कड़ी सजा की मांग में डीजेडसीकेएमयू का प्रदर्शन
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

सिलीगुड़ी, 25 अप्रैल (हि. स.)। माकपा के ट्रेड यूनियन सीटू अनुमोदित दार्जिलिंग जिला चिया कमान मजदूर यूनियन (डीजेडसीकेएमयू) ने नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग में नक्सलबाड़ी थाने में विरोध प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि 20 अप्रैल की रात को नक्सलबाड़ी के किरणचंद्र चाय बागान में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद तीन युवकों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि पीड़ित परिवार को धमकाया और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
इसी को लेकर शुक्रवार को डीजेडसीकेएमयू के नेताओं और समर्थकों ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग में नक्सलबाड़ी थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
सीटू के दार्जिलिंग जिला सचिव गौतम घोष ने कहा कि राज्य में महिलाएं असुरक्षित है। जबकि चाय बागानों में दिनों दिन आपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही है। एक के बाद चाय बागानों में महिलाओं और नाबालिगों के साथ दुष्कर्म हो रहे है। जबकि आरोपित परिवार की तरफ से पीड़ित को डराया और धमकाया जा रहा है। पीड़िता के परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। संगठन पीड़िता के परिजनों की सुरक्षा और दोषियों को कड़ी सजा की मांग करता है। उन्होंने आगे कहा कि दो मई को पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग में एक बार फिर प्रदर्शन और थाने में ज्ञापन सौंपा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार